दीपावली अवकाश की पूर्व संध्या पर छ्ग की पारम्परिक सुआ नृत्य में विद्यालय की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

आरंग। आरंग ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरिद में दीपावली अवकाश की पूर्व संध्या में आज विद्यालय में छ्ग. की पारम्परिक लोकगीत, लोकनृत्य, ” सुआ नृत्य ” का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की समस्त बालिकाओं ने कक्षावार ग्रुप में प्रस्तुति दी।अंत में सभी छात्रों नें सामूहिक सुआ नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी परिधान हरा, लाल, नीला रंग की साड़ियों, मोरपंख, फूल से में सजे धजे प्रकृति आधारित पेड़ पौधों, जीव जंतुओं दानी राजा मोरध्वज एवं सीख देने वाली सुक्तियों के साथ हाथों की थाप देते हुए सभी छात्राओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी । प्रतिभागी छात्राओं की इस सुंदर प्रस्तुति पर संकुल समन्वयक मोखला होरीलाल पटेल की ओर पुरस्कृत भी किया गया एवं उपस्थित समस्त छात्र छात्राओ को खुशहाली एवं उत्साह के पर्व पर परम्परा के अनुरूप नगद राशि भेंट किया गया । भेंट पाकर बच्चें आनंदित हो गये। इस अवसर पर प्रधानपाठक जितेन्द्र कुमार वर्मा,शिक्षक गंगा प्रसाद चंद्राकर, होरीलाल पटेल, स्थानीय शिक्षक भेखलाल साहू पालकगण एवं पूर्व छात्राएं उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


