
दिगंबर जैन मंदिर में 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का निस्ठापन
नवापारा राजिम नगर के सदर रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर जी में 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2024 राम मंदिर के स्थापना दिवस के दिन प्रारभ किया गया था. भक्तांबर जी के 48 काव्यों का पाठ प्रतिदिन 48 दिनों तक किया गया। समापन पर आज मंदिर की में भक्तांबर विधान का आयोजन किया गया । दिगंबर जैन पंचायत कमेटी केअध्यक्ष किशोर सिंघई एवं सचिव अखिलेश नाहर के मार्गदर्शन में अनिमेष जैन भैया जी के द्वारा आज भक्तांबर विधान सम्पन्न कराया गया।
प्रातः सर्व प्रथम अभिषेक शांतिधारा कर किया गया ।प्रथम शांति धारा करने का अवसर मनोज अनिल कुमार जयकुमार अभिनव तक्षिल जैन परिवार को प्राप्त हुआ। द्वितीय शांति धारा रजत कलश से अंजय ,अरहम वीरा सिंघई एवं तृतीय शान्ति धारा रजत कलश से विनय सिंघई परिवार को प्राप्त हुई।
अभिषेक शांति धारा के पश्चात भक्तांबर विधान प्रारंभ हुआ जिसमें समाज के अनेक लोगों ने शामिल होकर अपनी सहभागिता दी ।आज के विधान में द्रव्य सामग्री प्रदान करने का अवसर अनीता किशोर सिंघई, नैना पहाड़िया ,शशि चौधरी प्रेमा गंगवाल आशा सिंघई ,लता सिंघई, ममता चौधरी ,शशि ममता जैन ,रजनी जैन, अनुजा नाहर,प्रमोद आशीष जैन ममता सिंघई आदि अनेक लोगों ने प्राप्त किया।
विधान हेतु मंडल सुरितजैन के मार्गदर्शन में महिला मंडल एवं बहू मंडल की सदस्यों ने बनाया .। मण्डल पर दीप प्रजवलन करने का सौभाग्य विनय रश्मि सिंघई को मिला। मंगल कलश स्थापना का अवसर अनीता सिंघई सुषमा जैन प्रेमा गंगवाल मंजू जैन साधना प्रदीप चौधरी ने प्राप्त किया.।
तत्पश्चात भैया जी अनिमेष जैन के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन प्रारंभ कराई गई। सर्वप्रथम देव शास्त्र गुरु की पूजन करने के बाद नंदीश्वर दीप महामंडल की पूजन की गई उसके बाद भक्तांबर महामंडल विधान की पूजा आराधना की गई भक्तांबर जी के मंगल कलश का निष्ठापन करने के बाद उसे प्राप्त करने का अवसर नरेंद्र शशि स्वप्निल चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ। समापन पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर कलश पोनी चौधरी ,शशि चौधरी परिवार के घर तक समाज लोग छोड़ने गए भैया जी ने बताया यह मंगल कलश परिजन के लिए सुख समृद्धि दायक रहेगा। अंत में अध्यक्ष किशोर सिंघई ने सभी का आभार व्यक्त कर भैया जी अनिमेष जैन को समाज की तरफ से सम्मानित कर तिलक किया गया।
उक्त भक्तांबर का पाठ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु एवं उत्तम समाधि हेतु प्रारंभ किया गया था. भक्तांबर पाठ में अजय चौधरी राकेश चौधरी सनत चौधरी अमर जैन त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल बालिका मण्डल का सहयोग सराहनीय रहा.।