बड़ी खबरदेश-विदेशमहासमुंद

ठेकेदार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय: धर्मेंद्र

ठेकेदार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय: धर्मेंद्र


प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महासमुंद जिला एसोसिएशन का वार्षिक समारोह कोडार रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें ठेकेदारों की समस्याओं की समीक्षा की गई एवं अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
ठेकेदार यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की ठेकेदार एसोसिएशन के संघर्षों से ठेकेदारों के अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण किया हुआ है, कुछ समस्याएं अभी भी है जिनके निराकरण हेतु हमें संघर्ष करना होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि मैनुअल टेंडर बीस लाख से बढ़ाकर पचास लाख किए जाने सहित महत्वपूर्ण मांगों को लेकर हमें फिर से संघर्ष करने की आवश्यकता है, इस हेतु प्रदेश एसोसिएशन से चर्चा कर आगामी समय में संबंधित मंत्री महोदय जी एवं अधिकारियों से मिल कर अपनी मांग रखी जाएगी।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामस्नेही जायसवाल जिला सचिव राजेश जैन, ईश्वर सिन्हा, अविनाश चन्द्राकार रितेश चन्द्राकार जितेन्द्र साहू तारकेश्वर कोसरिया पिन्टु खन्ना,धम्मू जायसवाल,सहित अनेक ठेकेदारों ने संबोधित किया। उक्त में कार्यक्रम में जिले के ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button