
झालखमरिया की गली से निकल कर मुड़मार की तरफ आगे बढ़ रहा एक दंतैल हाथी, वन विभाग ने आसपास के ग्रामों को किया अलर्ट……
महासमुंद – एक दंतैल हाथी पिछले सप्ताह भर से शहर के आसपास के वन ग्रामों में विचरण कर रहे हैं। जिसकी हर एक मोमेंट पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं। लोहारडीह,गौरखेड़ा,सोरिद के रास्ते होते हुए हाथी कुछ दिन जीवतरा, धनसुली में विचरण कर रहे थे। अब हाथी का मूवमेंट फिर से उसी रास्ते पर हो गया है आज 8 अगस्त की सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में हाथी महासमुंद बागबाहरा NH 353 पार कर झालखमरिया की बस्ती में जा पहुंचा और गली के रास्ते होते हुए मुड़मार की ओर आगे बढ़ते हुए पौने सात बजे हाथी रेल्वे लाईन पार कर गौर खेड़ा की तरफ जा रहा है।वन विभाग ने हाथी विचरण क्षेत्र के रास्ते के ग्राम उमरदा, अरंड, पतेरापाली, गौरखेड़ा, सोरिद, बन सिवनी, लोहार डीह कि ग्रामीणों को सतर्क किया है साथ ही वन विभाग की टीम लगातार आम जनों से अपील कर रही है कि हाथी विचरण क्षेत्र पर सूचना के बाद जंगल पर न जाए और हाथी का अगर लोकेशन कहीं दिख जाए तो तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें।