Blog

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा-की गई इतने पुरुषो की नसबंदी…

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा-की गई इतने पुरुषो की नसबंदी…

आरंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी के निर्देशन व बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी अनंत के मार्गदर्शन मे 24 जुलाई को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग मे 19 मरीजों का पुरुष नशबंदी ऑपरेशन एनएसवीटी सर्जन डॉ संजय नवल द्वारा किया गया। गत दिवस सीएचसी आरंग मे एक दिन मे 43 सर्वाधिक नसबंदी ऑपरेशन करने का रिकार्ड बनाया गया था।ऑपरेशन मे संजय चंद्राकर, थान सिंह चंद्राकर, लीलाधर साहू , प्रवेश शुक्ल , रवींद्र वर्मा , चंद्रशेखर चंद्राकर , ऑस्टिन मैथ्यू , खिलानंद साहू , गौ करण कौशिक, धनेश कुमार बघेल , लालचंद बंजारे, वारुणी साहू , कांति चंद्राकर , स्मृति बर्मन , सरोज देवदास , यमुना साहू गीतांजलि ,दीपक जगदल्ले, दुष्यंत , सुरेंद्र साहू , प्रहलाद साहू ,चेतन साहू ,भावना कन्नौज , पुष्पा चंद्राकर , परस राम साहु, रूनु दत्ता, प्रभाती कर्मकार हरीश चंद्र, एम डी बेडेकर , सविता देव, देव सिंह ,आरके साहू जी , सभी सीएचओ व सेक्टर मेडिकल ऑफिसर , महेश चंद्राकर ,सविता साहू , दीपक मिरे , मितानिन लोगो ने महती भूमिका निभाई है..।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button