आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

छत्तीसगढ़ सक्ताहा गाड़ा समाज खल्लारी के द्वारा मनाया गया धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व

फोटो संलग्

खल्लारी/ छत्तीसगढ़ सक्ताहा गाड़ा समाज खल्लारी ने महाशिवरात्री के मौके पर अपने इष्ट देव भगवान भोलेनाथ का खल्लारी स्थित सामाजिक भवन में विधिवत पुजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि पर्व को धुम धाम से मनाया। इस अवसर सामाजिक जन के उपस्थिति में बाजे गाजे के साथ समाज के महिला व छोटे बडे़ बालिकाओं गांव के मुख्य मार्ग व गलियों में कलश यात्रा निकाली गई। जहां इस दौरान भगवान शंकर बोले बाबा के जयकारे से गांव के गली मोहल्ले गुंज उठा। इस दौरान कलश यात्रा का गांव में कई स्वागत हुआ। 
छत्तीसगढ़ सक्ताहा गाड़ा समाज खल्लारी द्वारा महाशिवरात्रि के मौके आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश, जिला व परिक्षेत्र के सामाजिकजनों की उपस्थिति में आयोजन सफल रहा। कलश यात्रा व पुजा अर्चना पश्चात उपस्थित लोगों को भोजन प्रसादी दी गई। वहीं आयोजन के द्वित्तीय सोपान में सभा के रूप में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक  द्वारिकाधीश यादव उपस्थित रहे। वहीं को खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव संहित अन्य अतियों ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान विधायक ने परिसर में सामाजिक भवन के लिए 3 लाख  रुपये और साथ ही सी सी रोड निर्माण का भी घोषणा किया। आयोजन के अंत समाज के अध्यक्ष राहुल कुलदिप ने आभार व्यक्त कर सबको धन्यवाद प्रेषित किया। इनके अलावा अतिथि के रूप में बागबाहरा नगरपालिका अध्यक्ष  हीरा बघेल व सामाजिक पदाधिकारीयों में खल्लारी परिक्षेत्र अध्यक्ष टेकराम कुलदीप, सचिव कुलेश्वर भारती, उपाध्यक्ष विश्राम मरकाम, सहसचिव तेजराम तांडी, युवा अध्यक्ष यसवंत चौहान, युवा उपाध्यक्ष मोहित मरकाम,पदुम मरकाम, लालाराम नागेश, लीलाधर चंद्रशेखर, प्रेमसागर, गौतम कुलदीप, छगन, मेघनाथ, ईश्वर नागेश, हेमचंद्र, देवसिंग, नीलकंठ, समाज के संरक्षक रैनु लाल चौहान, चमनलाल चौहान, ओलूराम चौहान, भोलाराम, अन्य परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी देवनारायण, मोहर मरकाम, उमेन्द्र, पुनितनाग, सुनितराम, मायाराम, सुनील तांडी, खल्लारी परिक्षेत्र संदेशवाहक तुलसीराम चौहान संहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष संहित हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति रहा।

Related Articles

Back to top button