Blog

छत्तीसगढ़ नगरी निकायों के कर्मचारियों ने दिखाई अपनी ताकत-धरना प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी….

छत्तीसगढ़ नगरी निकायों के कर्मचारियों ने दिखाई अपनी ताकत-धरना प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी….

आरंग।छत्तीसगढ़ नगरी निकायों के कर्मचारियों द्वारा अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर 12 अगस्त 2024 को नया रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर नगरी निकायों के विभिन्न नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत से आए बड़े संख्या में कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन में शामिल होकर धरने को सफल बनाया गया धरना प्रदर्शन के दौरान अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा द्वारा तुता धरना स्थल पर आकर नगरी निकाय कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया धरना स्थल पर आए कर्मचारियों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए छत्तीसगढ़ शासन को यह संकेत दिया है कि छत्तीसगढ़ शासन यदि उनके समय पर वेतन भुगतान और पुरानी पेंशन योजना की बहाली, ठेका प्रथा बंद करने जैसी अन्य समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो आने वाले समय में वह नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार अपने परिवार सहित करेंगे तथा मजबूरी वश अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कदम भी उठाएंगे।हड़ताल में अंबिकापुर दुर्ग बिलासपुर रायपुर जगदलपुर संभाग के नगरी निकायों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button