Blog

चेतावनी के बाद जागा प्रशासन-सर्विस रोड का मरम्मत कार्य हुआ शुरू…

चेतावनी के बाद जागा प्रशासन- सर्विस रोड का मरम्मत कार्य हुआ शुरू…

आरंग। शिवसेना की चेतावनी के बाद सर्विस रोड का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। मन्दिर हसौद मे ब्रिज निर्माण के चलते नेशनल हाइवे मार्ग बन्द कर सर्विस रोड से आवागमन संचालित किया जा रहा था सर्विस रोड मे अत्यधिक गड्ढा होने के कारण रोज दुर्घटना हो रहा था साथ ही धूल के कारण आस पास के निवासी व व्यापारी बेहद ही परेशान थे। जिसे देखते हुए गत दिनों पूर्व शिवसेना आरंग विधानसभा द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर 15 दिवस के अंदर मरम्मत कार्य करने की बात कही गईं थी तथा मरम्मत ना होने की दशा मे शिवसेना द्वारा चक्कजाम एवं विरोध प्रदर्शन का चेतावनी दिया गया था जिसे देखते हुए उक्त सर्विस रोड का मरम्मत कार्य कर दिया गया है जिसके लिए व्यापारियों एवं आम जनता ने शिवसेना के प्रति आभार जताया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button