Blog

चपरीद वाहन दुर्घटना में मृतक के परिवार के लिए अनुकम्पा राशि स्वीकृत…

चपरीद वाहन दुर्घटना में मृतक के परिवार के लिए अनुकम्पा राशि स्वीकृत…

आरंग। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह आरंग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चपरीद के पास हुए वाहन दुर्घटना में माँ बेटी की मौत हो गई थी। शासन के प्रावधान के अनुसार वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार के लिए 25-25 हजार रूपये की अनुकम्पा राशि की स्वीकृति शासन ने प्रदान की है। SDM पुष्पेंद्र शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक महेश साहू पिता लतेल साहू निवासी ग्राम चपरीद, तहसील-आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.) को उनकी पत्नि उत्तरा साहू तथा पुत्री आरती साहू की वाहन दुर्घटना में दिनांक 04.07.2024 को मृत्यु होने के फलस्वरूप पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये मात्र छ०ग०शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय दाउ कल्याण सिंह रायपुर के आदेश कमांक एफ-7-2/2006/115 रायपुर दिनांक 16 फरवरी 2010 के प्रावधानुसार स्वीकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियो को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button