चंद्राकर समाज का होली मिलन-समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालो को किया सम्मानित…

आरंग। चंद्राकर समाज आरंग नगर द्वारा रंग पंचमी के दिन होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री रामचंद्र भगवान की पूजा आरती के पश्चात नगाड़ों के थाप के बीच होली मिलन कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के बीच में समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रमेश चंद्राकर, स्व.शीत चंद्राकर , खेदूराम चंद्राकर, अकोली एवं श्री फागूराम चंद्राकर अकोली का सपरिवार शाल श्रीफल मोमेंटो एवं भगवान राम जी का छाया चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के बीच में नहीं रहे दो सदस्यों नंदकुमार चंद्राकर एवं चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज चंद्राकर उपाध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर एवं अशोक चंद्राकर सचिव दिनेश चंद्राकर कोषाध्यक्ष संतोष चंद्राकर सहसचिव बसंत चंद्राकर मिंटू चंद्राकर एवं पप्पू चंद्राकर तथा नरेंद्र चंद्राकर संरक्षक गण चंद्रशेखर चंद्राकर रमेश चंद्राकर केके चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर , श्री रामधन चंद्राकर, के के भारद्वाज, दिलीप चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकर , श्रीमती संध्या चंद्राकर, चंद्रकला चंद्राकर, रुक्मणी चंद्राकर, नंदिनी चंद्राकर, किरण चंद्राकर, सुधा चंद्राकर, कालिंदी चंद्राकर सहित चंद्राकर समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग


