
ग्रीन वैली स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक…..
महासमुंद – ग्रीन वैली स्कूल में पौध रोपन किया गया इसमे स्कूल के बच्चों को पौधरोपण के महत्व को बताया गया और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया और पौधा रोपण बच्चों से करवाया गया स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सरिता सिन्हा ने बच्चों को बताया कि पेड़ पौधा लगाने से मनुष्य के साथ पृथ्वी पर सभी जीव जंतु पेड़ पौधे भी जीवित रहते हैं और पौधे लगाने से प्रदूषण की समस्या भी समाप्त हो जाती है स्कूल की प्रिंसिपल पद्मा बनर्जी ने बताया कि वृक्षारोपण हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है और हम सभी को इस प्राकृतिक सुंदरता को सदैव बनाए रखने की जिम्मे दारी निभानी चाहिए और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया सरिता सिन्हा, सविता साहू, तारनी देवांगन भूमिका साहू,अंजू कुमारी , खुशबू चंद्राकर, सोनिया कनोजे ,चंदा शिंदे ,आरती पटेल ,मनीषा गलपांडे, बरखा चंद्राकर मैम ने किया।