Blog

गुगल मैप भी बता रहा चिंगरौद से हथखोज मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे….. कह रहा फोटो कैप्चर मैं हो रही परेशानी साहब जल्दी बनवा दो नया सड़क…….

गुगल मैप भी बता रहा चिंगरौद से हथखोज मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे….. कह रहा फोटो कैप्चर मैं हो रही परेशानी साहब जल्दी बनवा दो नया सड़क…….

महासमुंद – आप सभी को याद होगा जब चंद्रयान 3 ने चांद पर कदम रखा जैसे ही चंद्रयान 3 ने चांद पर कदम रखा उसे बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दिए। ऑनलाइन जानकारी के अनुसार चांद पर मौजूद 13 लाख गड्ढों का व्यास 1 किलोमीटर है।

लेकिन साहब अब हम चांद की नहीं चांद से भी खूबसूरत चिंगरौद-हथखोज रोड की बात कर रहे हैं जिसमे 1 किलोमीटर में सैकड़ो गड्ढों का निर्माण हो गया है जहां गांव वालों की प्रतिदिन लैंडिंग होती है, कितने गड्ढों को पार कर उन्हें आना जाना होता है। खेती किसानी के कार्य से लेकर राजिम महासमुंद तक आने-जाने में सभी इसी रास्ते को पार कर जाते हैं। गांव वालों के साथ ही साथ इस रोड पर आने-जाने वाले लोग इस गड्ढे को देखकर चांद को जरूर याद करते हैं। गूगल मैप से तस्वीर लेने पर भी इस रास्ते पर गड्ढे साफ दिखाई दे रहे हैं

यही नहीं दूर से ली गई फोटो कैप्चर में बड़े गड्ढे भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हो कि किस कदर इस रोड और रास्ते पर गड्ढे होंगे।

चलिए आपको कुछ तस्वीर दिखाते हैं इस रास्ते की….

ग्रामीण बताते है की रेत व पत्थर के परिवहन में लगे भारी वाहनों की आवाजाही से चिंगरौद व बम्हनी तक सडक़ पूरी तरह उधड़ चुकी है।

कुछ जगहों पर ऐसे जानलेवा गड्ढे बने गए हैं, जहां पर रोजाना घटना हो रही है लेकिन बेचारे क्या करेंगे बाइक या साइकिल उठाते हैं और उसी रास्ते को प्रणाम करके फिर चले जाते हैं इस रास्ते के सडक़ पर डामर पूरी तरह से गायब हो गया है।

oplus_18

पिछले सप्ताह से इस सड़क मार्ग की सुध लेने पीडब्ल्यूडी के सब डिवीजन के अधिकारी को फोन लगा रहे हैं लेकिन फोन नही उठा रहे है अधिकारी को भी मालूम है कि सवाल वही रहेगा तो जवाब देने से क्या मतलब।

oplus_18

बड़े साहब के दफ्तर महीना भर से खाली है। फोन से संपर्क होने पर साहब ने प्रोजेक्ट बनाकर भेजने की बात कहते हुए स्वीकृति उपरांत काम कराने का रटारटाया राग अलाप रहे है। अब ग्रामीणों के साथ ही साथ इस रास्ते का नवनिर्माण के बेसब्री से इंतजार गूगल मैप में भी कर रहे हैं ताकि मैप पर लोकेशन देखने वाले चमचमाती रोड की इमेज देख सके।

Related Articles

Back to top button