Blog

खल्लारी में जंवारा विसर्जन को उमडे़ श्रद्धालु

खल्लारी में जंवारा विसर्जन को उमडे़ श्रद्धालु

खल्लारी में जंवारा विसर्जन को उमडे़ श्रद्धालु

खल्लारी/ दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में क्वांर नवरात्र पर्व के अंतिम दिन धुम – धाम से जंवारा का विर्सजन किया गया। इस दौरान लोगों में अपार उत्साह और उल्लास रहा। खल्लारी के माता राऊर प्रांगण स्थित खल्लारी मातेश्वरी मंदिर में बोए गये जंवारा व ज्योत्ति कलशों को यहां के प्रमुख भंसगरी तालाब में विर्सजन कर शांत किया गया। इस मौके पर जस गीत और मांदर के धुन पर श्रद्धलु माता की भक्ति में डुबे रहे।

जहां जंवारा विसर्जन में श्रद्धालु भक्तो कि भारी भीड उमडी।
खल्लारी मे जंवारा विर्सजन के दिन मातायें सिर पर जवांरा ज्योति कलश रख कर नंगे पांव विर्सजन के लिये जस सेवा गीत के साथ यहां के प्रमुख तालाब के लिये निकल पड़े। इस दौरान गांव के प्रमुख गलियों में से होते हुये ज्योत जंवारा का शोभा यात्रा निकली। जिसमें विसर्जन हेतु सैकडों की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोग खल्लारी पहुंचें हुये थे। यहां के प्रमुख गलियों से होकर विर्सजन के लिये जब जंवारा यात्रा गांव के प्राचीन तालाब में पहुंचा तब विर्सजन के पहले ही तालाब में गांव के प्रमुख बैगाओं व माताओं और सैकडों ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां अम्बे की आरती किया गया।

इसके बाद पूरे विधिवत जंवारा को यहां के ऐतिहासिक भंसगरी तालाब में विर्सजन कर दिया गया। इस दौरान खल्लारी में किसी भी प्रकार से जंवारा यात्रा से लेकर विर्सजन में अप्रिय घटना ना घटे कहकर खल्लारी थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग के दिशा निर्देशन में पुलिस के कई जवानों ने खल्लारी के जंवारा विर्सजन में अपना सक्रिय भूमिका का दायित्व निभाया। वहीं ज्योत जंवारा के विर्सजन के साथ खल्लारी संहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जगह – जगह दुर्गा पंडालों एवं देवी मंदिरो में भी एक दिन पहले ही अष्टमी पर नौ कन्या भोज कराया गया।
इसी कड़ी में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी विराजमान किया गया मां दुर्गा के प्रतिमा की विर्सजन यात्रा के दौरान भी बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी का भीड़ रही। वहीं क्षेत्र के गांवों के विभिन्न जगहों में निकाली गई विर्सजन यात्रा के दौरान गांव के श्रद्धालु भक्तों की भक्ति एवं अपार आस्था देखते ही बन रही थी।

क्षेत्र के गांवों में मां दुर्गा के इस विर्सजन यात्रा में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा शरीर के विभिन्न हिस्सों में शांग धारण किया था। जो इस मौके पर मांदर और जस गीत के धुनों पर झूमने के लिये माता की भक्ती में पूरी तरह से दुबे हुये थे। जहां अनेकों गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा और जंवारा विर्सजन का कार्य दिन भर जगह – जगह चलता रहा और दर्शन के लिए गली मोहल्ले में श्रद्धालु भक्तों का तांता भी लगा रहा। जिस दौरान पूरे क्षेत्र के गांव में दिन भर देवी माता के जयकारे भी लगातार गूंजते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button