Blog

खल्लारी में कॉलेज खुलवाने के मांग पर आयोजित बइठका में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चायें, कॉलेज नहीं खुली तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक होगी, पदयात्रा

खल्लारी में कॉलेज खुलवाने के मांग पर आयोजित बइठका में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चायें, कॉलेज नहीं खुली तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक होगी, पदयात्रा

खल्लारी/ दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में, खल्लारी करे पुकार और कॉलेज खुलवाओ छत्तीसगढ़ सरकार को इस अपील के साथ खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू के नेतृत्व में महाविद्यालय (कॉलेज) खुलवाने के बहुचर्चित मांग के मुद्दा को प्रमुखता से उठाने, ठोस कारगर रणनीति बनाने को लेकर ग्रामीणजन व क्षेत्रवासीयों से सहयोग, मार्गदर्शन व सुझाव को लेकर खल्लारी स्थित राम जानकी मंदिर में परिसर में बइठका का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न मुद्दों में अनेक चर्चा और लोगों ने अपने – अपने सुझावों को प्रमुखता से रखा।

खल्लारी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित बइठका के शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी के छायां चित्र में पुजा अर्चना एवं छत्तीसगढ़ महतारी पर आधारित अरपा पैरी के गीत पश्चात हुआ। जहां आयोजित बइठका में पहुंचे ग्रामीणजन व क्षेत्रवासीयों ने खल्लारी और खल्लारी क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की आवश्यकता पर प्रमुखता से अपने – अपने सुझावों पर खुल के बोले। जहां हर कोई ने शासकीय काॅलेज खुलवाने एक स्वर में अपनी बातों को रखे। बइठका में उपस्थित लोगों ने राज्य निर्माण से लेकर अब तक महाविद्यालय (कॉलेज) के लिए उठा रहे मांग को भी बताये कि कब किसने इस मुद्दे पर क्या – क्या किया है। जहां इस बहुचर्चित मुद्दे की शुरूआत राज्य निर्माण के बाद से ही चल रही है। इसके बावजूद मांग पुरा नहीं होने से ग्रामीण व क्षेत्रवासी आज ठगा महसूस कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राज्य निर्माण के बाद से खल्लारी के प्रथम विधायक से लेकर प्रथम मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर तक गुहार लगना शुरू हुआ। जो अब के भी विधायक से लेकर मुख्यमंत्री, उच्चशिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री तक मांग उठ रही है। राज्य निर्माण के बाद समय के साथ विधायक और सरकार बदली लेकिन मांग किसी ने पुरा नहीं किया। किन्तु आश्वासन सबने दिया और खल्लारी के जनता को सबसे ने ठगा। इस लिए अब प्रमुखता से ठोस पहल करने बइठका का आयोजन किया गया।

बइठका के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने ग्रामीणजन व क्षेत्रवासीयों को बइठका में उपस्थिति के लिए धन्यवाद व आभार प्रेषित करते हुये कहा की खल्लारी में महाविद्यालय (कॉलेज) की मुद्दा उठाते हुये बहुत समय हो गये हैं। जबकि विधानसभा व ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध खल्लारी में अब तक कॉलेज खुल जाना था लेकिन लगातार उपेक्षाओं के कारण यह क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं और विकास से वंचित है। इस लिए अब खल्लारी में कॉलेज खोले जाने की मांग को प्रमुखता से उठाने, ठोस व कारगर रणनीति की आवश्यकता है। श्री साहू जी ने आगे कहा की यह मुद्दा अब बहुचर्चित मांग बन गया। इस लिए अब मुख्यमंत्री को क्षेत्र भर के ग्रामीण व क्षेत्रवासीयों संहित किसान, स्कूली बच्चे की ओर से भारी संख्या में पोस्ट से पत्र भेज कर मांग रखने की जरूरत है। साथ ही खल्लारी संहित क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों में हस्ताक्षर अभियान भी चलेगा। वहीं यदि इसके बाद भी शासन – प्रशासन से कहीं उम्मीद नहीं दिखी तो स्थानीय एवं क्षेत्रीय लोगों का एक प्रतिनिधि टिम बना कर जिला कलेक्टर महासमुंद व मुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर तक पदयात्रा कर महाविद्यालय (काॅलेज) खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगे। जहां बइठका में हस्ताक्षर अभियान और मुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर तक पदयात्रा के चर्चा और सुझाव पर कॉलेज खुलवाने ग्रामीणजन एवं क्षेत्र भर से आये लोगों ने सहमति और हर सम्भव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान मुहिम के शुरूवात के लिए 111 नग पोस्ट कार्ड का वितरण भी बइठका के माध्यम से किया गया। खल्लारी में आयोजित बइठका को मोहित चन्द्राकार, कैलाश चन्द्राकार, रमेश तिवारी, रामलाल सिन्हा, जय प्रकाश साहू, मुकुंद सिन्हा, मनहरण गुप्ता, मिल्लुराम साहू, मिलन यदु, उमेश साहू, रामचरण बिसहत यादव, भीमराज साहू, अवध साहू, कुबेर यदु, अनुसुईया साहू आदि ने भी बइठाका में अपने – अपने सुझावों को प्रमुखता से रखा। बइठाका आयोजन कार्यक्रम का संचालन निजाम कन्हारपुरीया ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राहुल बंछोर, रमेश तिवारी तुकेन्द्र सिन्हा, मिल्लुराम साहू, रमेश ठाकुर, ईश्वर दीवान, कबीर साहू, नीलकंठ यादव, कृपाराम साहू, रेशम चक्रधारी, रोहित यादव, पवन पटेल, नईम मुद्दीन कुरैशी, लच्छुराम भारद्वाज, इंद्रकुमार चौहान, भेखलाल पटेल, भजनसिंह ठाकुर,वार्धेराम साहू, देवचरण कुलदीप, रूपचंद साहू, चतुरसिंह ध्रुव, अवध साहू, लुलकरण साहू, हेमलाल साहू, मोहन साहू, देवेन्द्र कुमार दिवान, विनोद भारद्वाज, सोहन दीवान, सोनऊ यादव, हकीम अहमद, ढ़म्मन ध्रुव, जितेंद्र सेन, सियाराम चौहान, सोनसाय दीवान, लुकेश्वर साहू, असवंत चौहान, प्रमोद पटेल, सागर सुर्यवंशी, नरेंद्र यादव, मिथलेश यादव, सोमनाथ वैष्णव, श्रवणकुमार सिन्हा व सरोज साहू, बिमला यादव, घसनीन कमार, ओमकुमारी साहू संहित ग्रामीणजन व क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बइठका कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान

खल्लारी में शासकीय महाविद्यालय (कॉलेज) खुलवाने के लिए बहुचर्चित मांग पर आयोजित बइठका कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संहित क्षेत्र के वरिष्ठजनों में मोहित चन्द्राकार (सोरम – सिंघी), कैलाश चन्द्राकार (खल्लारी), कार्तिक पटेल (बी.के.बाहरा), बैसाखु चक्रधारी (खल्लारी), जीवराखन दीवान (कन्हारपुरी), सतबती साहू (खल्लारी), निजाम दीवान (कन्हारपुरी) का छत्तीसगढ़ महतारी के छायां चित्र व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button