Blog

खल्लारी में कॉलेज खुलवाने पोस्ट कार्ड महाअभियान का आयोजन, प्रदेश के मुख्यमंत्री को खल्लारी उपसरपंच तारेश साहू के नेतृत्व में भेजा गया पत्र

खल्लारी में कॉलेज खुलवाने पोस्ट कार्ड महाअभियान का आयोजन, प्रदेश के मुख्यमंत्री को खल्लारी उपसरपंच तारेश साहू के नेतृत्व में भेजा गया।

दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर चलाए जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान का भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पोस्ट कार्ड संकलन किया गया। संकलित पोस्ट कार्डों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया गया। उक्त अभियान के नेतृत्व कर्ता खल्लारी के उप सरपंच तारेश साहू थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान से क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के हजारों ग्रामीणों को जोड़ा तथा लगभग 2300 पोस्ट कार्ड लेखन कराकर इस महाभियान को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। श्री साहू के प्रयास से इस महाभियान की सफलता के बाद कार्ड संकलन हेतु आयोजित कार्यक्रम में कार्ड लेखन कार्य में सहयोग करने वाले क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।
खल्लारी में आयोजित पोस्ट कार्ड महाअभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागबाहरा जनपद पंचायत के सभापति भूमिका रामजी लाल सिन्हा थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत आंवराडबरी के सरपंच प्रतिनिधि मुकुंद सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि खल्लारी के पूर्व सरपंच रामजी लाल सिन्हा, भीमखोज के पूर्व सरपंच प्रमोद चन्द्राकर, व्यवसायी दिनेश अग्रवाल, विशेष अतिथि ग्राम पंचायत मामाभांचा के उपसरपंच कोमल महानंद, ग्राम पंचायत पतेरापाली के उपसरपंच केवल यादव, जय खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक देवक साहू, सिंघी परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष खेमराज साहू, भण्डारा एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश तिवारी, खल्लारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष पदुमलाल साहू, व्यवसायी मनहरण गुप्ता, वरिष्ठ ग्रामीण बैसाखु चक्रधारी आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुष्प गुच्छ व गुलाल चंदन से हुआ। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जनपद सभापति भूमिका रामजी लाल सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही खल्लारी सहित इस क्षेत्र के जनता की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित मांग है तो वह है खल्लारी में कॉलेज की। जो राज्य निर्माण के इतने वर्षों बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इसलिए कॉलेज की मांग का स्वरूप अब वृहद होना चाहिए। इस मुहिम में क्षेत्रीय लोगों का जुड़ाव एवं एकजुटता इस आयोजन में परिलक्षित हो रहा है। चरणबद्ध रूप में कॉलेज की मांग शुरू हो गया है। जिसके तहत पोस्टकार्ड महाअभियान छात्र व जनहित में प्रशंसनीय और सराहनीय पहल है। खल्लारी में कॉलेज खुले इसके लिए आगे भी सबको एकजुट होकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने की जरूरत है। ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच तारेश साहू द्वारा खल्लारी में कॉलेज की मांग को लेकर चलाया जा रहा अभियान (मुहिम) पिछले वर्ष 17 नवम्बर 2024 को आयोजित भव्य बइठका से शुरू होकर आज पोस्टकार्ड महाअभियान तक पहुंच गया है। जो इस अभियान का दूसरे चरण का पड़ाव है। खल्लारी में कॉलेज खुलवाने मुख्यमंत्री के नाम हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड से निवेदन पत्र लिखवाने के कार्य से पूरे क्षेत्र में इस मुहिम को मजबूती मिला है और बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं। इसके बाद भी यदि कॉलेज नही खोला गया तो हम सब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पदयात्रा करने को भी तैयार हैं।

आंवराडबरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुकुंद सिन्हा ने कहा कि छात्रहित में खल्लारी में कॉलेज खुलवाने की जो मुहिम चलाया जा रहा है वह नितांत आवश्यक और बहुचर्चित मांग है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन, से हर सम्भव सहयोग निःस्वार्थ भाव से करेंगे। वहीं इस आयोजन को उपस्थित अन्य सभी अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन निजाम दिवान, राहुल कुलदीप व अंत में आभार प्रदर्शन उपसरपंच तारेश साहू ने किया। इस अवसर पर मिल्लुराम साहू, तुकेन्द्र सिन्हा, चमन गुप्ता, लुलकरण साहू, युगल किशोर साहू, विश्राम यादव, रूपचंद साहू, बरूण यादव, अवधराम साहू, हेमलाल साहू, पवन पटेल, भागवत ध्रुव, खिलेश्वर सिन्हा, इन्द्रकुमार चौहान, नीरू मानिकपुरी, टेकचंद यादव, फिरोज खॉन, द्वारिका प्रसाद साहू, माखन यादव, भुनेश्वर सिन्हा, कामता चन्द्राकर, खिलेश्वर साहू, उगेन साहू, नोहरलाल साहू, चयन कुमार कौशिक, कबीर साहू, फुलसिंग यादव, गयाराम साहू, संतोष ध्रुव, भेखलाल पटेल, असवंत चौहान, ज्योतिस पटेल, इन्द्रकुमार सिन्हा, केशव साहू, भोजदास वैष्णव, संतराम ध्रुव, थलेश साहू, यादराम पटेल, सागर चन्द्राकर, रेशम चक्रधारी, अब्दुल कदीर, राजेन्द्र सेन, रिखिराम साहू, चन्द्रहास साहू, दशमुल सिन्हा, दिनदयाल साहू, सियाराम चौहान, देविका बघेल, जानकी साहू, हर्षिता चन्द्राकर, भारती यादव, केशरी विश्वकर्मा, सीमा साहू, वंदना यादव, चुन्नी साहू, सोमवारी यादव, अंगा सहिस, लक्ष्मीबाई पटेल, किर्तनबाई यादव, सीमा सिन्हा, छाया विश्वकर्मा, सत्यवती यादव, मालती पटेल, कमला यादव, भुनेश्वरी यादव, संहित ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुये।

  • अधिक संख्या में पोस्ट कार्ड लिखवाने वालों का हुआ सम्मान :-

खल्लारी में शासकीय कॉलेज खुलवाने अभियान (मुहिम) के नेतृत्वकर्ता तारेश साहू ने नवंबर 2024 के बइठका में खल्लारी में कॉलेज के लिए चरणबद्ध मांग की शुरुआत पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर करने की बात कही थी। जिस अभियान में सार्वाधिक पोस्ट कार्ड लिखवाने वाले स्कूली बच्चे, महिला, पुरूष सहित ग्रामीण व क्षेत्रवासियों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जहां ग्रामीण संहित क्षेत्र के 41 लोगों को सम्मान हुआ। पोस्ट कार्ड लिखाने का यह अभियान स्थानीय सहित क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चला है। इसके आलावा बइठका से लेकर पोस्ट कार्ड महाअभियान के आयोजनों को सफल बनाने वाले सहयोग कर्ताओं का भी सम्मान गमछा और श्रीफल भेंट कर किया।

  • क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में हस्ताक्षर अभियान के लिए फार्मेट का भी हुआ वितरण :-

बता दें कि राज्य निर्माण के बाद से ही स्थानीय सहित क्षेत्र के प्रत्येक लोग खल्लारी में कॉलेज (महाविद्यालय) खुलवाने की मांग कर रहे हैं। जो मांग अब तक 25 वर्षों में भी पुरा नहीं हो सका। इस लिए कॉलेज खुलवाने के मांग को अब लगातार प्रमुखता से चरणबद्ध तरीके से उठाया जा रहा है, ताकि कॉलेज खुल सके। क्षेत्र भर के गांवों से पोस्ट कार्ड लिखवाने के बाद अब हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। जिसके लिए क्षेत्र भर के प्रत्येक गांवों में अब हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इस अभियान के लिए पिछ्ले दिनों आयोजित पोस्ट कार्ड महाअभियान के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व क्षेत्रवासियों को हस्ताक्षर अभियान के लिए फार्मेट का वितरण भी किया गया। हस्ताक्षर अभियान में करीब सात हजार लोगों का हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। हस्ताक्षर अभियान के बाद भी यदि खल्लारी में कॉलेज नहीं खुला तो खल्लारी सहित क्षेत्र भर के दर्जनों गांवों के लोगों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय तक पदयात्रा निकाली जायेगी। यह सब चरणबद्ध निर्णय नवम्बर 2024 में कॉलेज खुलवाने के मांग के लिए रखी बइठका कार्यक्रम में ही तय किया जा चुका है।अभियान की सफलता पर तारेश ने जताया आभार :-
खल्लारी के उप सरपंच व पोस्टकार्ड अभियान के नेतृत्वकर्ता तारेश साहू ने कहा कि महाविद्यालय की मांग 25 वर्षों से की जा रही है। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी के बाद डाॅ. रमन सिंह, भूपेश बघेल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तक महाविद्यालय की मांग की गई है। महाविद्यालय खुलने से खल्लारी क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के सैकड़ों बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमारा प्रयास है कि खल्लारी में महाविद्यालय (कॉलेज) खुले। इसके लिए पोस्ट कार्ड महाअभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कार्ड लेखन में सहयोग करने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button