
कवासी लखमा होंगे बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार….कोंटा विधानसभा में 6 बार के अजेय विधायक है कवासी लखमा।
पूर्व मंत्री एवं कोंटा विधायक कवासी लखमा को कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने यहाँ वर्तमान सांसद दीपक बैज की टिकिट काट दी है। कवासी लखमा कांग्रेस सरकार के दौरान बस्तर संभाग के सभी जिलों के प्रभारी रह चुके है ऐसे में लखमा विपरित लहर में भी भाजपा के लिए सरदर्द साबित होने वाले है। भाजपा से प्रत्याशी बनाये गए महेश कश्यप चुनावी और भाजपा की राजनीति में नए नवेले है दूसरी तरफ पूर्व मंत्री लखमा है जो 6 बार के विधानसभा के अजेय योद्धा है। कांग्रेस ने देर से ही सही लेकिन दमदार प्रत्यासी पर दांव चला है।पहले से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि यहाँ से पीसीसी चीफ दीपक बैज या कवासी लखमा के सुपुत्र हरीश कवासी को मैदान में उतार सकती है। लेकिन इससे उलट बस्तर की राजनीति के दिग्गज नेता कवासी लखमा को टिकिट देकर बस्तर लोकसभा में चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।