कल 21 मार्च से त्रि-दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर साहेब सत्संग समारोह भव्य आयोजन-होंगे विभिन्न कार्यक्रम..

आरंग। नगर पालिका आरंग के वार्ड क्र. 16 बैहार में 21, 22 व 23 मार्च 2025 को त्रि-दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर साहेब सत्संग समारोह भव्य आयोजन किया गया है।श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहेब सत्संग समिति. आमीन माता मंडली एवं समस्त वार्डवासीयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूज्य गुरू गोसाई श्री तुलसीदास जी साहेब (सिंधौरी वाले), पूज्यनीया साध्वी भुवन्ति ज्योति साहेब जी डोंगरगांव (राजनांदगांव) से साध्वी विभा साहेब जी (लहरतारा कबीर आश्रम कांशी) का सत्संग होगा। दिनांक 21 मार्च 2025 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से भव्य शोभा यात्रा एवं निशान पूजा एवं भजन का कार्यक्रम होगा एवं प्रवचन दोपहर 3 बजे से होगा दिनांक 22 मार्च 2025 दिन शनिवार को गुरु महिमा पाठ प्रातः 8 बजे से तथा भजन एवं प्रवचन- सुबह 10 बजे से तथा दोप. 01 बजे एवं दोप. 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। दिनांक 23 मार्च 2025 दिन रविवार को गुरु महिमा पाठ प्रातः 8 बजे से तथा भजन एवं प्रवचन- सुबह 10 बजे से दोप. 1 बजे एवं दोप. 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा उसके बाद सात्विक यज्ञ चौका आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।कार्यक्रम पूज्य गुरू गोसाई तुलसीदास जी साहेब (सिंधौरी वाले) के करकमलो द्वारा सम्पन्न होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


