
करणी कृपा पावर प्लांट के दुर्घटना क्षेत्र को किया गया सील
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह के आदेश के तहत आज करणी कृपा पावर प्लांट की दुर्घटनागस्त क्षेत्र को सील कर दिया गया है।श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्रनाथ पात्र एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री मनीष कुंजाम द्वारा यह कारवाई किया गया। ज्ञात है की 8 सितंबर को घटित गंभीर घटना की पुनः जांच हेतु कारखाने में अधिकारी अपस्थित हुये । दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण में गैस कॉडिंग टावर के चारों ओर लगभग 20 मीटर क्षेत्र को श्रमिकों की सुरक्षा हेतु समस्त उपाय अपनाए जाने एवं उन्हें कार्य अनुरूप आवश्यक सुरक्षा उपकरण श्रमिको को कार्य के दौरान अपनाये जाने तक प्रतिबंधित किया गया है।