कन्या शाला आरंग में इन्होंने किया ध्वजारोहण…

आरंग कन्या शाला सदर रोड आरंग में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा श्रीमती दीपा साहू, विनोद कुमार गुप्ता, प्रहलाद राय सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा झंडारोहण कराया गया। समारोह में आसपास के दुकानदार शाला समिति के समस्त सदस्यगण तथा प्रधान पाठिका इन्द्रा साहू, मधु पटेल, चमेली धुव्र, रूपकिरण गहरवार, शरद अग्रवाल, रेणुका साहू, सीमा विशाल, पंकज प्रधान, चमेली साहू, यशोदा साहू, मुन्नीबाई की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


