Blog

एक पेड़ मां के नाम- यहां किया गया पौधारोपण-लिया ये संकल्प…

एक पेड़ मां के नाम- यहां किया गया पौधारोपण-लिया ये संकल्प…

आरंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में एक पेड़ मां के नाम से महाअभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते गायत्री परिवार, अटल विहार विकास समिति, एवं नारी शक्ति के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अटल विहार कालोनी के गार्डन एवं सुरक्षित स्थानों में एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर गायत्री परिवार आरंग, कालोनी के अध्यक्ष संजय चन्द्राकर, सचिव युवराम साहू , मुख्य सलाहकार रमाशंकर शर्मा, सदस्य ओमप्रकाश साहू , महिला प्रतिनिधि में तृप्ति शर्मा, त्रिवेणी चन्द्राकर,माला देवांगन,निशा साहू ,हीरौदीं दीवान , वंदना विश्वकर्मा, लेखनी निषाद, खुशबू गुप्ता, दीपशिखा मरकाम, एवं कालोनी के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वृक्षारोपण करने वालो ने लगाए गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करने का संकल्प भी लिया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button