आरंग में कांग्रेस ने मनाया बोरे बासी दिवस-बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने एक साथ खाया बोरे बासी

आरंग।पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 01 मई श्रमिक दिवस को पूरे प्रदेश में बोरे बासी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस ने आज 01 मई को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया।आज आरंग में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में आरंग के राजीव भवन में युवा कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक साथ बोरे बासी का आनंद लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का काम अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस सरकार ने किया है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती परंपराओं को सहेजने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में बोरे बासी कई गुणों से भरपूर भोजन है।पहले लोगो को बताने में संकोच होता था कि वे बोरे बासी खाते है लेकिन भूपेश बघेल ने बोरे बासी को पूरे प्रदेश में पहचान दिलाई।कांग्रेस आगे भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करती रहेगी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर , मंगलमूर्ति अग्रवाल , के के चंद्राकर , खिलावन निषाद , सूरज सोनकर , समीर गोरी , ईश्वर पटेल , मंजू चंद्राकर , भारती देवांगन , राजेश्वरी साहू , अब्दुल गोरी , कुलदीप लोधी , गणेश बांधे , पप्पू तम्बोली , सादिक बैलीम , सागर जोशी , दीपक चंद्राकर , आलोक चंद्राकर , बी के भारद्वाज, राम मोहन गुप्ता , पोषण साहू, तुलसी पटेल, गौरी देवांगन, राजेश निर्मलकर, अमन रज़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग



