आरंग के खिलाड़ी हैंडबॉल फेडरेशन कप के लिए चयनित

आरंग। हैंडबॉल क्लब आरंग के खिलाड़ी देवेन्द्र साहू का चयन 36वी हैंडबॉल फेडरेशन कप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम हुआ है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 23 मई से 26 मई तक गोरखपुर (उत्तरप्रदेश ) में होगा। जिसमे दल प्रबंधक के रूप में आरंग के आशुतोष ठाकुर होंगे | जो छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।हैंडबाल क्लब आरंग के खिलाड़ी वरुण साहू , बंटी साहू ,के के देवांगन , खोमन निषाद ,आशीष चंद्राकर , वेदप्रकाश देवांगन ,राजा देवांगन , योगेश सोनकर ,गौरव ठाकुर ,मूलचंद ,गज्जू, गणेश , सलमान ,महेंद्र ,शानू ,वाशु, निहाल, कमलेश्वर कालिया , साहिल ,एवं समस्त खिलाड़ियों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाये दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


