गरियाबंदछत्तीसगढ़

आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में हर्षोल्लास मनाई गई बसंत पंचमी..

आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में हर्षोल्लास मनाई गई बसंत पंचमी..

14 दिसंबर मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया गया

नवापारा राजिम।आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर नवापारा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ विविध कार्यक्रम हर्षोल्लास संपन्न हुआ।कार्यक्रम का श्री गणेश पंडित विशाल दास बैरागी ने शाला में उपस्थित अतिथियों पालकों एवम विद्यार्थियों का विधि विधान से माता सरस्वती का पूजन कराया।
कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने सामूहिक सरस्वती वंदना- हे शारदे मां हे शारदे मां की शानदार प्रस्तुति दी तथा इसी वंदना पर कक्षा चौथी के श्वेता बया स्वाति बया देविका साहू द्वारा द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मातृ पितृ पूजन का महत्व बताते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयाराम साहू पार्षद ने कहा ममता ,त्याग परोपकार एवम निस्वार्थ भावना की मूर्ति माता पिता की छाया में ही मानव जीवन सफल होता है।कक्षा चौथी पांचवी की छात्राओं द्वारा पूजन थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन पश्चात शाला में उपस्थित माता-पिता के सम्मुख उनके बच्चे बैठकर पूजन किए तथा आरती उतारकर सामूहिक रूप से अपने माता-पिता की परिक्रमा किए इस अवसर पर कुछ माताएं भावुक हो गई।पंडित जी द्वारा विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन का आयोजन किया गया इसका महत्व बताते हुए तीन बार ओमकार ध्वनि का उच्चारण कराते हुवे गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा पश्चात बच्चों को पहली बार ॐ गणेश तथा स्वास्तिक आदि लिखाने मां सरस्वती व ओमकार का ध्यान करने से मां सरस्वती का आशीर्वाद जीवन भर बना रहता है अत एव प्रतिवर्ष यहां विद्यारंभ संस्कार का आयोजन शाला परिवार द्वारा किया जाता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिंटू तराने ने कहा माता पिता भारतीय संस्कृति के दो ध्रुव हैं मां शब्द ही इस जगत का सबसे सुंदर शब्द है इसमें वात्सल्य अपनापन कूट कूट कर भरा है।
शिक्षक बेनीराम साहू ने कहा बसंत पंचमी विद्या कला संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन साहित्य शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी गण मां सरस्वती का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिनमे बेटा बेटी का महत्व मां एवं पिता पर विचार सुमन निषाद तीसरी, देविका साहू दूसरी, श्वेता स्वाती बया चौथी हमें इस दुनिया में लाया मां बाप ने कविता सुष्मिता साहू भूमिका सेन पांचवी द्वारा तथा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती स्मिथ शर्मा साक्षी साहनी पांचवी द्वारा आकर्षक कविता प्रस्तुत किया गया। ऋतु बसंत सी आई गीत पर तालिया के गड़गड़ा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। प्रीति देवांगन साक्षी काजल साहू पांचवी द्वारा.
बसंत पंचमी उत्सव की सुव्यवस्था एकता शर्मा ,योगिता साहू, ईश्वर साहू शिक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुंभज सिंह कश्यप व बेनीराम साहू तथा गोपाल यादव प्रधान पाठक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पंडित जी द्वारा विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन का आयोजन किया गया इसका महत्व बताते हुए तीन बार ओमकार ध्वनि का उच्चारण कराते हुवे गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा नैतिकता के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं है । संस्कार पक्ष को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा बाद बच्चों को पहली बार ॐ गणेश का तथा स्वास्तिक आदि लिखाने मां सरस्वती व ओमकार का ध्यान करने से मां सरस्वती का आशीर्वाद जीवन भर बना रहता है अतएव प्रतिवर्ष यहां विद्यारंभ संस्कार का आयोजन शाला परिवार द्वारा किया जाता है।
एकता शर्मा शिक्षिका ने जानकारी देते बताया प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढाने नवाचार और खिलौना आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने अब पेट्रोल डीजल व इलेक्ट्रानिक कार के बाद अब बच्चों के पास गुब्बारा कार अभियान की शुरुआत बसंत पंचमी पर नवीन प्राथमिक शाला में किया गया जिसका आकर्षक प्रयोग प्रदर्शित किया यश कंसारी स्मित शर्मा श्वेता स्वाति ट्विंकल यादव कक्षा चौथी पांचवीं द्वारा शून्य निवेश पर निर्मित बेलून कार वसंत पंचमी पर विशेष आकर्षक रहा.
मातृ पितृ दिवस पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृति बया उपाध्यक्ष पूर्णिमा यादव ,कौशल नीरा नगारची सहित नारद साहू धर्मराज निर्मलकर, प्रताप जाटव , प्रमोद साहू हेमंत यादव, त्रिवेणी निर्मलकर ,ऊषा विश्वकर्मा, लक्ष्मी यादव ,कृति भैया पूर्णिमा यादव अंजु शर्मा सहित पालक सपरिवार उपस्थित थे।

✍️ तुकाराम कंसारी, राजिम

Related Articles

Back to top button