आज 06 जुलाई को यहां मनाई जाएगी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती.…

आरंग। विधायक कार्यालय नेता जी चौक आरंग में आज 06 जुलाई को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जायेगी। आरंग बीजेपी मंडल के महामंत्री अशोक चंद्राकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2:30 बजे विधायक कार्यालय, नेता जी चौक आरंग में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाया जायेगा। जिसमे आरंग मंडल में निवासरत प्रदेश, जिला एवम मंडल के समस्त पदाधिकारी गण,पार्षद, छाया पार्षद, मोर्चा-प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवम समस्त ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

