Blog

आज आवास मेला का आयोजन-विधायक गुरु खुशवंत हितग्राहीयो को सौपेंगे आवास की चाबी

आज आवास मेला का आयोजन-विधायक गुरु खुशवंत हितग्राहिओ को सौपेंगे आवास की चाबी

आरंग। जनपद पंचायत आरंग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मेला का आयोजन नया मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया है। आरंग जनपद के CEO कुमार सिंह लहरे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जनपद पंचायत आरंग, अंतर्गत दिनांक 08/10/2024 को नया मण्डी प्रांगण आरंग में प्रातः 12.00 बजे से आवास मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब हितग्रहिओ को आवास की चाबी सौपेंगे साथ ही स्वीकृत हुए आवास का स्वीकृति पत्र सौपेंगे।इस अवसर उपस्थित अधिकारियो द्वारा आवास स्वीकृति के संदर्भ में तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी की कैसे प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के आवास हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button