
आकाशीय बिजली गिरने से 17 भेड़ और दो बकरे की हुई मौत….
बेमेतरा — छत्तीसगढ़ में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ है लेकिन कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों में मानसून सक्रिय हो जाएगा उसके बाद से छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कल शनिवार की शाम बेमेतरा जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिस पर से परपोढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम रूसे में आकाशीय बिजली गिरने से 17 भेंड़ एवं दो बकरे की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पशु मालिक गुल्ला पाल अपने चरवाहे के साथ प्रतिदिन की तरह पशुओं को चराने के लिए भेजा था जिस पर से अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई तेज बारिश शुरू होते ही चरवाहा ने बारिश से बचने के लिए सभी 180 पशुओं को बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा कर लिया जिस पर से अचानक से बिजली चमकी और आकाशीय बिजली की कहर से मौके पर ही 17 भेड़ एवं दो बकरे की मौत हो गई। मृत पशुओं की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है वहीं पशु मालिक ने शासन प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।