
अवैध रेत खदानों पर प्रशासनिक कार्रवाई, 6 चैन माउंटेन मशीन को किया गया सील
गोबरा नवापारा । रेत माफियाओं के द्वारा कई महीनो से महानदी के सीने को छलनी करने का अवैध कारोबार चल रहा था। रेत माफिया बेखौफ होकर गलत तरीके से पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ाते एवं शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर बिना किसी भय के अवैध रेत उत्खनन का कार्य एवं ओवर लोडिंग रेत परिवहन का कार्य किया जा रहा था ।आज गरियाबंद और रायपुर जिले के खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने गरियाबंद जिले के परसदा जोशी और रायपुर जिले के चंपारन महानदी तट पर अवैध खनन स्थल पर जाकर कुल 6 चैन माउंटेन मशीन को नदी में ही जप्त कर सील किया गया है l
आखिर प्रशासन को अवैध रेत खदानों पर कार्यवाही करने के साथ साथ भरे हुए ओवर लोडिंग हाईवा जो की बिना पीट पास केरेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करे तो रेत खनन का कारोबार एक हद तक खत्म हो सकता है अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक माफियाओं के इन करतूत पर लगाम लगा पाते हैं ।ये देखने वाली बात होगी l