Blog

अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी की शहादत दिवस-श्री हरदेव लोधी समाज द्वारा बलिदान दिवस एवं वार्षिक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन-ये होंगे मुख्य अतिथि….

अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी की शहादत दिवस-श्री हरदेव लोधी समाज द्वारा बलिदान दिवस एवं वार्षिक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन-ये होंगे मुख्य अतिथि….

आरंग। आज 20 मार्च को अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी की शहादत दिवस पर श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग द्वारा आयोजित बलिदान दिवस एवं वार्षिक सामाजिक सम्मेलन में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।वीरांगना अवंती बाई लोधी चौक स्थित लोधी समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरदेव परिक्षेत्र के अध्यक्ष गनपत राम लोधी करेंगे। वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग, आरंग नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन तथा आरंग भाजपा मंडल के अध्यक्ष देवनाथ साहू उपस्थित रहेंगे।समाज के पार्षद नरेंद्र लोधी, संतोष लोधी सहित नगर पालिका आरंग से समस्त नव निर्वाचित 15 वार्डों के पार्षदगण तथा लोधी समाज के नव निर्वाचित सरपंच ओमप्रकाश लोधी व भुनेश्वर लोधी सहित पंच, उपसरपंच गण विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 20 मार्च को अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक जनों के द्वारा बलिदान दिवस मनाया जायेगा। दोपहर 03.00 बजे से समाज का वार्षिक सम्मेलन शुरू होगा जिसमे समाज के वार्षिक आय व्यय का विवरण पदाधिकारियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।वर्तमान पदाधिकारियो का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण इस सम्मेलन में लोधी समाज के नए कार्यकारिणी का निर्वाचन भी प्रस्तावित है। लगातार 2 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद एवं बलौदाबाजार जिले के सभी 11 इकाइयों से लोधी समाज के लोग शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button