
अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने सुनी क्षेत्र की लोगो की समस्याएं, अधिकारीयों को दिये निदान के निर्देश
नवापारा राजिम :- अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने गुरुवार को स्थानीय ऋषिदास वैष्णव काम्प्लेक्स विधायक कार्यालय मे आमजनों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओ को सुना और मौके से अनेको मामले मे त्वरित निदान किया. विधायक से मिलने पारागांव, डोंगीतराई सहित आसपास गाँव के ग्रामीण आये थे जिन्होंने आवास के विषय को लेकर विधायक के समक्ष अपनी समस्याये रखी. जिसे सुनते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू ने अभनपुर जनपद सीईओ से फ़ोन पर चर्चा कर उन्हें ग्रामीणों को आवास योजना मे आ रही समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिये. इसके अलावा विधायक श्रीसाहू ने और भी कई मुद्दों को सुना, लोगो के आवेदन लिए और उस पर जो भी उनसे हो सकता हैँ, उसे करने की बात कहीं. उन्होंने उपस्थित जनों को क्षेत्र व अंचल से जुड़ी किसी भी समस्याओ के लिए हर गुरुवार को विधायक कार्यालय मे पहुँचने की बात कहीं, साथ ही उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ को भी आमजन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कहीं. इस दौरान प्रमुख रूप से नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नवापारा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, पार्षद प्रशन्न शर्मा, बॉबी चावला, प्रेमलाल साहू,संजय साहू सिंटू जैन, अनुज राजपूत, राजू रजक, दिनेश सांखला, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, अंकित मेघवानी, साधना सौरज, धनमती साहू, हेमलता टांडिया, पंकज देवांगन, प्रतीक शर्मा, फेकनु साहू, आशीष साहू, भागवत देवांगन, चंद्रिका साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
✍️ तुकाराम कंसारी,राजिम