देश-विदेशBlogUncategorizedआप की खबरताजा खबरबड़ी खबर

अब वेटिंग टिकट को लेकर नहीं रहेगी चिंता, रेलवे 24 घंटे पहले ही बता देगा टिकट कन्फर्म है या नहीं

Indian Railway : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत अब वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, इसकी जानकारी ट्रेन रवाना होने से ठीक 24 घंटे पहले ही दे दी जाएगी।

अब तक यात्रियों को यह अपडेट सिर्फ 4 घंटे पहले मिलता था, जिससे उन्हें आखिरी वक्त तक असमंजस में रहना पड़ता था। लेकिन इस नई सुविधा से यात्री पहले से तय कर सकेंगे कि उन्हें यात्रा करनी है या दूसरा विकल्प चुनना है।

बीकानेर डिवीजन में इस सिस्टम का ट्रायल शुरू हो चुका है और अब तक इसके नतीजे सकारात्मक रहे हैं। जल्द ही यह व्यवस्था देशभर में लागू की जा सकती है, खासकर उन रूट्स पर जहां वेटिंग टिकट का दबाव ज्यादा होता है, जैसे दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल रूट।

Related Articles

Back to top button