अग्रसेन योगासन शाखा ने यहाँ मनाया श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती

आरंग।अग्रसेन योगासन शाखा सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग द्वारा आज शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिनांक 03 -10- 2024 दिन गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गयी ।अग्रसेन योगासन शाखा अपने नित्य दिनचर्या आसन , प्राणायाम , ध्यान एवं संघ प्रार्थना के बाद बृजेश अग्रवाल द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज की पूजा एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । बृजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे अग्रवाल समाज की पहचान एक रुपया एवं एक ईंट है । पूर्वजो द्वारा हमारे समाज का कोई गरीब व्यक्ति है उसे प्रत्येक परिवार से एक -एक ईंट दे जिससे घर बना सके एवं एक -एक रूपये से वह अपना व्यवसाय कर जीवन यापन कर सके । अग्रसेन महाराज जी की इसी सोच से हमारा समाज समृद्ध हुआ। अमिताभ अग्रवाल ने अग्रसेन जी महाराज की जीवनी पर चर्चा कर बताया कि महाराज बलि प्रथा के विरोधी थे इसलिए उन्होंने क्षत्रिय वर्ण को त्याग कर वैश्य वर्ण अपना लिया । रविन्द्र अग्रवाल ने कहा कि -“बांध कर पगड़ी जब महाराजा अग्रसेन जी तैयार होते , उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते , देखते सब लोग कहते कि काश हम भी अग्रवाल होते।इस अवसर पर अनुप नाथ योगी , विनोद गुप्ता , ओम गुप्ता , बलराम साहू राकेश साहू , रामकुमार कंसारी , मुरारी लोधी उपस्थित थे । आभार प्रगट अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

