
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने दिया तोहफा….सिलेंडर हुआ सस्ता
महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है. इससे पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी.

LPG सिलेंडर के दाम घटाने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर एक एक्स पोस्ट कर महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही ऐलान किया कि एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price) 100 रुपये कम कर दिए गए हैं. इस ऐलान के बाद अब सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो जाएंगी. होली और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के ये बड़ा फैसला है. इससे पहले बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई थी.