Blog

अंगना में शिक्षा-माताओं का किया गया अभिनंदन

अंगना में शिक्षा-माताओं का किया गया अभिनंदन

आरंग।शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला रविदास नगर में एफ एल एन के अंतर्गत अंगना में शिक्षा एवं सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में माताओं व शाला विकास समिति के सदस्य गणों को आमंत्रित किया गया एवं प्रधान पाठक सुमित्रा देवी भांडेकर ने सभी का गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं अंगना में शिक्षा का महत्व बताते हुवे खेल-खेल में शिक्षा, सब्जियों के माध्यम से शिक्षा, रंगों की पहचान, दैनिक जीवन से संबंधित रोजमर्रा की वस्तुओं से शिक्षा के लिए माताओं को प्रशिक्षित किया गया ताकि विद्यार्थी आगामी सत्र में माता से सीख कर पूर्व तैयारी से आ सकें इस अवसर पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य भी संपन्न हुआ और बच्चो की उपस्थिति तथा विद्यार्थी सूचकांक अधिगम की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति से रेवती अजगरा, ज्योतिदीप,रायमती मिर्धा,भूमि पूनम अजगरा, देवकी निहाल, प्रेमा बाई ,अनीता गाड़ा,सावित्री सोनवानी, शांति बाई,पूर्णिमा बाई आदि एवम शाला परिवार सुमित्रा देवी,तनुजा साहू, मनहरण् ध्रुव,यशवंत साहू,भूपेंद्र साहू एवम रसोईया लक्ष्मीन सोनकर, अनुसुइया यादव,स्वीपर रीतू कंसारी आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button